अपने Blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं और Visitor का दिल जीते। आज इस Artical में मैं आपको ब्लॉग व Website पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं के बारे में बताने वाला हूं। यूं तो दुनिया में लाखों लोगों ने Blog बना रखे हैं, मगर वह सभी Blogging में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। इसकी कई वजह हो सकती है,
जैसे Blog पर ट्रैफिक का ना होना, अपना Blog सर्च इंजिन में ना दिखना, साथ ही ऐडसेंस Approval ना हो पाना इत्यादि।
कुछ भी हो अगर आप Blogging में सफलता हासिल करना चाहते है, और अपने Blog पर Traffic बढ़ाना चाहते हैं तो यह पोस्ट Last तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
वास्तव में, इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है की, लोग Blog को पूरी तरह बना भी नहीं पाते है, और उससे पहले ही Adsense के लिए अप्लाई कर देते हैं। जब उनके Blog को ऐडसेंस चेक करता है, तो Blog सही ना होने की वजह से Blog को रिजेक्ट कर दिया जाता है।
अब आप भी जानना चाहते होंगे कि Adsense के लिए Blog को कंप्लीट कैसे किया जाता है। अगर जानना चाहते हैं तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।
ओर हां, अगर आपने अभी तक अपना Blog नहीं बनाया है तो, आप हमारी ये नीचे वाली Post पढ़ सकते है, जिसमें मैने बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया हुआ है कि, आप अपना Free Blog या Website कैसे बना सकते है।
• Free Blog या Website कैसे बनाएं? संपूर्ण। जानकारी 2025
अब मैं आपको Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने के कुछ Tips & Tricks बता रहा हूं, अगर आप अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह Tips फॉलो करने होंगे।
Blog व Website की Traffic कैसे बढ़ाये? How To Increase Blog Traffic In Hindi
यहां मैं आपको 5 Best Tips देने वाला हूं, जिसे आप अपने Blog पर Apply करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाएगी।
Website Blog Par Traffic Kaise Badhaye? Website Ki Traffic Kaise Badhaye, Blog Par Traffic Kaise Laye?
1. ब्लॉग पोस्ट का शीर्षक अच्छी तरह से लिखें (Write Well Title Of Blog Post)
ब्लॉग Website पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए यह सबसे बड़ा और अच्छा तरीका है। क्योंकि जब आपकी पोस्ट का टाइटल अच्छा होगा तो कोई भी आपकी पोस्ट पढ़ना चाहेगा।
इसलिए ब्लॉग पोस्ट टाइटल को टॉप बनाए, साथ ही आपके ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में मिनिमम 60 वर्ड होनी चाहिए तभी गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी Index करेगा।
2. लेबल ओर कीबोर्ड का उपयोग करें (Use Label Or Keyboard)
जब भी आप कोई पोस्ट पब्लिश करें तो आप अपनी Post से संबंधित 1 से 2 लेबल चुने। इससे आपके Visitor को आपकी पोस्ट खोजने में आसानी होगी।
3. फास्ट लोडिंग टेम्पलेट का उपयोग करें (Use Fast Loading Template)
यह बात हमेशा याद रखे की आपका ब्लॉग Fast ओपन होना चाहिए। अगर आपका ब्लॉग 3 से 4 सेकंड से ज्यादा समय में ओपन होता है, तो Users आपके ब्लॉग को Ignor कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप चाहते है की आपके Blog पर ज्यादा Traffic आए, तो आप अपनी साइट को हमेशा फास्ट ओपन होने वाला बनाए। इसके लिए कोई अच्छी और Fast Template का ही इस्तेमाल करें।
4. ब्लॉग पोस्ट में Social Media शेयर बटन जोड़ें (Add Social Media Share Button To Blog Post)
आपके Blog की टेम्पलेट ऐसी होनी चाहिए, जिसमें आपके ब्लॉग की पोस्ट में Social Media शेयर बटन Add करने का ऑप्शन हो। इससे कोई भी Users आपकी ब्लॉग पोस्ट को Social Media पर शेयर कर सकता है।
जिससे आपकी पोस्ट के बारे में ज्यादा Users को पता चल पाए। ओर आपके Blog पर ज्यादा Traffic आ सके।
5. दूसरे ब्लॉग पर टिप्पणी करें (Comment On Another Blog)
आप जब भी फ्री रहते हो तो दूसरे Blog पर उनकी पोस्ट पर कमेंट करें और कमेंट में अपनी ब्लॉग की URL ऐड करें, ताकि कोई विजिटर आपके Blog पर आ सके। हमेशा अपने ब्लॉग के यूजर्स को उसकी कमेंट का जवाब दें और उनकी Help करें। अपने Blog Comments को बिल्कुल भी Ignor ना करें।
ताकि, ऐसा करने से Users अपने दोस्तों को आपके Blog के बारे में बताना चाहेंगे, जिससे आपके Blog पर ट्रैफिक बढ़ेगा। ब्लॉग के लिए कमेंट जरूरी होती है,
तो आप इन पांचों टिप्स को Follow कर के अपने Blog पर ट्रैफिक Increase कर सकते हो
ओर मुझे आशा है की, आप इस पोस्ट को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हो। अगर आप चाहते हो की आपको आगे भी ऐसी ही जानकारी मिलती रहे तो आप हमारे Blog को सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe बटन आपको नीचे की साइड मिल जाएगा।
साथ ही, आप चाहे तो हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हो।
अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हो।
यह भी पढ़ें:-
• Blogspot Blog में Favicon आईकॉन कैसे ऐड करें?
यदि आपको Blog वेबसाइट पर Traffic Kaise Badhaye की जानकारी अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ