आज मैं इस पोस्ट के जरिए आपको Free Website Ya Blog Kaise Banaye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
दोस्तो, Website और Blog बनाना बहुत आसान है लेकिन, जिन लोगों को यह पता नहीं होता है, कि Free Website Kaise Banaye उन्हें यह काम थोड़ा मुश्किल लगता है।
यदि आप भी Free Blog Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते हैं, तो ये Post केवल आपके लिए है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद,
आप भी अगले 2 मिनट में अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते हैं,! वो भी फ्री में।
दोस्तो आपको शायद पता नहीं होगा, Google हमें Free Website बनाने की Service प्रदान करता है
जिसकी मदद से आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए Free में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।
इसके लिए गूगल ने Blogspot नाम का एक Platform बनाया हुआ है।
लेकिन, Free Website/Blog बनाने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी कि वेबसाइट या ब्लॉग क्या होता है और Website और Blog में क्या अंतर होता है?
Website क्या है? और Blog क्या है? एक Website एक कंपनी के समान होती है, जो सिर्फ एक ही Topic पर काम करते हैं।
जैसे कि, facebook दुनिया की सबसे बड़ी Social Media वेबसाइट है,
जिसका काम पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है। जबकि Blog वेबसाइट का ही एक छोटा भाग होता है, जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है।
ब्लॉग के लिए किसी Company का होना जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए हमारी यह Website भी एक Blog ही है।
Website या Blog क्यों बनानी चाहिए?
दोस्तो, आप चाहते हो कि दुनिया में आपकी एक पहचान बने तो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट होना जरूरी है। जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ Share कर सकते हैं।
Website बनाने के कई फायदे हैं:-
1. वेबसाइट के माध्यम से आप अपने Online Business को Promote कर सकते हो
2. आप दुनिया में नाम कमा सकते हो।
3. आप अपनी Knowledge पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो
4. आप Website से पैसे कमा सकते हो
जब आप वेबसाइट बनाकर उस पर अपने विचार Share करोगे, तो आपके विचारों को कोई भी पढ़ सकता है।
[ जैसेकि; अभी आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे हो ] बिल्कुल आप भी हमारी तरह अपनी एक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ
अपनी Knowledge दुनिया के साथ Share कर सकते हो।
Website बनाने के लिए क्या- क्या चाहिए?
Website बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है।
इसके लिए आपके पास सिर्फ 2 चीजें होनी चाहिए।
1. Gmail Account
2. Mobile/Computer/Laptop इनमें से कोई एक
अगर आपके पास कंप्युटर या Laptop नहीं है तो कोई बात नहीं, आप अपने Mobile से भी Blog और Website बना सकते हो,
बस आपके मोबाईल में Internet होना चाहिए।
इसके अलावा, यदि आप Details में जानना चाहते हैं कि Website बनाने के लिए किन- किन चीजों की जरूरत पड़ती है
तो ये नीचे वाले आर्टिकल को पढ़ लें
• वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Free Website कैसे बनाये?
सबसे पहली बात, आप Free Blog बना सकते हो लेकिन website नहीं। एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको इनवेस्टमेंट करना होता है। हाँ यदि आपको Coding आती है तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं अगर नहीं तो आपको एक Web Developer की मदद लेनी होगी।
इसके अलावा भी, आपको Website का नाम Buy करना होगा, जिसे Domain कहा जाता है, और साथ में Hosting भी खरीदनी होगी।
अगर आपके कुछ पैसे Invest कर सकते हैं तो आप आज ही अपनी Website बना सकते हैं। ओर अगर आप Free में बनाना चाहते है,
उसके लिए आप हमारा ये वाला आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
• खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं? स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तो, अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप Blogger.com पर अपना Free Blog बना सकते हैं।
Free Blog बनाने के लिए नीचे वाले सभी Steps ध्यान से फॉलो करें।
Free Blog कैसे बनाए?
BlogSpot पर Free Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार Step Follow करने होंगे, और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की Bolg बना लेंगे।
आप Blogspot पर अपना Free Blog बना सकते हैं,
जो कि Google की ही एक Service है।
ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिये गये Steps को अच्छे से फॉलो करना है।
स्टेप 1: = सबसे पहले Blogger.com वेबसाइट पर जाएं
और अपनी Gmail I'd से लॉगिन करें।
स्टेप 2: = Login करने के बाद आपके सामने इस तरह का Page Opne होगा जिसमें आपको Sidebar में New Blog वाले Option पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: = अब आपके सामने एक Popup Window खुलेगी जिसमें आपको अपने New Blog का नाम, एड्रेस और थीम चुननी होगी उसके बाद आपको Create Blog के बटन पर क्लिक करना होगा चलिए आगे पढ़ते है।
• Title: यहाँ आपको अपने Blog का नाम लिखना है जैसे मेरी Website का नाम Digital India है। ऐसे ही आप भी अपने Blog का कोई अच्छा सा नाम रख सकते हैं। उसके बाद इस Next वाले Option पर क्लिक करना है।
• Address: यहाँ आपको अपने Blog का URL सेट करना है। इसको Blog Address भी कहा जाता है। अपने ब्लॉग का Url सेट करने के बाद Save पर Click करना है।
• Save पर क्लिक करते ही आपका Blog बनकर Ready हो जाएगा,
और आपके सामने आपके ब्लॉग का Dashboard खुल जाएगा। जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए New Post पर क्लिक करके पोस्ट लिख सकते हो और लोगों के साथ अपने विचार Share कर सकते हो।
स्टेप 4: = Theme थीम अलग- अलग डिजाइन की होती है, अपने Blog के लिए जो थीम आपको अच्छी लगे आप उसे चुन सकते हैं। आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते हैं
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को Publish करने से पहले,
View Blog के ऑप्शन पर Click करके अपने Blog को देख भी सकते हो।
कि आपके Blog की Theme कैसी लग रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें,
How to Start Blogging in Hindi | अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए। इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे वाली पोस्ट पढ़ सकते हो।
• How to Start Blogging in Hindi | अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
इस तरह आप Google के Free Blogspot पर अपना Free Blog बना सकते हो।
और पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हो।
सारांश,
इस तरह आप अपना Blog बना सकते हैं
बहुत ही आसानी से वो भी Free में।
हमें उम्मीद है कि आपको Free Blog Kaise Banaye की जानकारी अच्छी लगी होगी।
अगर आप Free Website या Blog कैसे बनाए? के बारे में कोई और सवाल है तो आप Comment के जरिए हमसे पुछ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी Website की Blogger वाली Category की पोस्ट पढ़ें।
जहां आपको Blog से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।
मुझे उम्मीद है! Free Blog Kaise Banaye की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर Yes, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें!! जय हिंद 🇮🇳
0 टिप्पणियाँ