How to Start Blogging in Hindi | अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
How to Start Blogging in Hindi (Blogging कैसे शुरू करे) यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहें हैं तो ये आपके करियर के लिए बेस्ट Platform हो सकता है।
ब्लॉगिंग से आप अपना करियर शुरू कर सकते हैं। यहां पर कॉम्पिटिशन तो होगी, पर आप में अगर कुछ यूनिक लिखने की क्वालिटी है।
अगर आप लोगो को किसी टॉपिक पर बेहतर Explain कर सकते है,
तो Blogging आपके लिए बिल्कुल Right Place hai.
How to Start Blogging in Hindi
वैसे तो डेली लाखों लोग Blog Start करते है।
पर उनमें से कुछ लोग ही Blog को Continue
रख पाते है।
Continue कहने का मतलब यह है कि,
हम ब्लॉग तो शुरू कर लेते है, पर हमें ये पता नहीं होता है कि हमें क्या लिखना है,
मैं आपको Blogging के बारे मे एक बात बता दूं कि Blog हमारी पर्सनल डायरी है।
हमें अपनी Life से मिली Exprience जो हम अपनी पर्सनल डायरी में Note करते है।
Blog भी हमारी ऑनलाइन डायरी है, जिसमें हम अपनी Exprience को लोगो के साथ Share करते है।
Actually ब्लॉगिंग भी उन्हीं के लिये है, जिनको लिखना पसंद आता हो,
अगर आप भी Blogging Start करना चाहते है, आपके पास कुछ ऐसी Information है, जो लोगो के लिए Helpful हो सकती है। तो आप बिना देर किये लिखना शुरू कर दे।
'otherwise It's our Recommend'
Blog बनाने से पहले आप एक अच्छा सा Topic सोच ले, जिसके बारे में Content लिखना चाहते है।
Topic ऐसा चुने जिसकी जानकारी आपके पास अच्छी तरह से हो,
आपको उस Topic पर लिखना पसंद आये और पढ़ने वाले को पढ़ने में अच्छा लगे।
ऐसी टॉपिक Choose करे, जिस पर आप लम्बे समय तक लिख पाए,
यूं कहे कि "Topic Is Most Important For Blogging"
बाकी आपकी Writting क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
और हां! Blogging में आप Copy Paste बिल्कुल भी ना करें, Copy paste का मतलब ये है कि,
आप किसी ओर का Article अपने ब्लॉग पर Paste ना करे,
इससे आपके ब्लॉग पर Negative इंपेक्ट पढ़ सकता है।
आप Post को अपनी खुद के Exprience के साथ, अपने तरीके से लिखे, Post के अंदर अपनी खुद की Quality डालने की कोशिश करे।
जितना अच्छा आपके लिखने का तरीका होगा, उतना ही अच्छा आपके Blog पर ट्रैफिक होगा।
What Is A Blog, Exactuly?
सही मायने में ब्लॉग क्या है? Blog एक वेबसाइट होती है,
जिस पर आप नियमित तौर पर अपने Suggestion, इनफॉरमेशन या एक्सपीरियंस रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अगर हम बात करें आज से लगभग 20 साल पहले की तो लोग डायरी लिखने थे, अगर आप इंटरनेट पर Blog या Articale लिखते हैं, तो इसे Blog कहते हैं।
Web Blog की शॉर्ट फॉर्म है Blog
इंटरनेट पर कई प्रकार के ब्लॉगिंग साइट है,
जैसेकी Blogger, WordPress, Tumblr, Wix, Medium, Ghost, Weebly, Etc.
Simply Blog के बारे में कहूँ तो Blog एक Online डायरी है।
10 Best Free Blog Sites
• Wix.com
• Yola.com
Why do people make blogs?
लोग Blog क्यों बनाते हैं, या Blogging क्यों करते हैं?
Blogging करने के बहुत सारे Reason हो सकते हैं।
• Blogging आपको एक अच्छा राइटर बनाने में हेल्प कर सकता है।
• इससे आप बहुत अच्छी Income भी कर सकते हैं।
• इससे आप अपने Ideas को लोगों को समझाने के लिए, Blog एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है।
• लोगों के सामने आप अपना इनफॉरमेशन Share करके, एक अच्छा नेटवर्क बना सकते हैं।
• ब्लॉगिंग के जरिए आप एक Popular पर्सन के रूप में जाने जा सकते हैं, कुछ लोग ब्लॉगिंग को Passion के लिए करते हैं।
• Blogging करने का View किसी बिजनेस या कंपनी का एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर लगाना हो सकता है।
• पॉलिटिकल और सोशल इश्यू के टॉपिक को लोगों के सामने लाने के जरिए से किया जा सकता है।
• Blogging से पैसा बनाने, या अपने करियर को एक अच्छा Platform देने के लिए किया जा सकता है।
What Topics Do People Blog About? Topic Ideas for Starting a Blog.
लोग Blog के बारे में क्या टॉपिक रखते हैं? एक ब्लॉग Start करने के Topic क्या होने चाहिए?
Blog शुरू करने के बहुत सारे विषय हो सकते हैं, आप जिस विषय में रुचि रखते है, आप अपना Blog उसी टॉपिक पर शुरू करें।
यहां पर कुछ Topic Ideas दिए गए हैं।
जिससे आपको Topic choose करने में आसानी होगी।
• Technology – computer Information, software, programming, web development, web design, mobile feature , and startups.
• Health and Fitness – sports equipment, nutrition, gym supplements, exercise, dieting, fashion.
• Food – recipe sharing, restaurants, kitchen equipment. Fashion – makeup, clothing, hair Style, and beauty products.
• Travel – vacations, best places to visit, your own travels, restaurants, entertainment.
• Finance – industry happenings, ways to make and save money, budgeting.
• Business – business Ideas, industry updates, real estate, expert tips, and best practices.
• Content marketing – how to market your business, SEO best practices, digital marketing, affiliate marketing, email campaigns.
• Lifestyle – gardening, home improvement, organization, travel, survival.
• Personal Development – time management, health awareness, self motivational, mindfulness
How to Create A Blog for Free
Blog क्रिएट कैसे करते हैं Free में?
ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले हम जान लेते हैं कि Beginner के लिए Blog का कौन सा प्लेटफार्म सही और आसान हो सकता है
'It's our reccommend for beginner'
आप अपना ब्लॉगिंग करियर Blogspot (Blogger.com) से स्टार्ट कर सकते हैं, इसके फ्यूचर को यूज करना बहुत ही आसान है।
फिर भी आप अपने Blog या Website को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं
आप चाहे तो Wordpress पर भी Blog क्रिएट कर सकते हैं,
लेकिन Wordpress के Options एक Beginners के लिए एडवांस हो सकते है
और इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसलिए मैं Reccommend करूंगा आप अपना ब्लॉग Blogspot पर ही क्रिएट करें।
आप जब ब्लॉगिंग फील्ड को अच्छी तरह से सीख लेंगे।
उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Wordpress पर स्विच कर सकते हैं।
तब यह पूरा निर्णय आप पर ही निर्भर करेगा।
की आपको अपने Blog को Wordpress पर स्विच करना है या नहीं।
How to Create a Blog on Blogspot
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Blogspot पर Blog कैसे बनाएं तो हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाले हैं।
Blogspot (Blogger.com) जो कि Google की ही एक Product हे।
23 अगस्त 1999 को Pyra Labs द्वारा Blogger को Launch किया गया था,
जिसे Google ने फरवरी 2003 में इसकी सही कीमत देखकर Pyra Labs से खरीद लिया।
Blogspot (blogger.com) के बारे में आपको बता दूं कि यह गूगल की बिल्कुल फ्री सर्विस है।
इसमें आपको ब्लॉग क्रिएट करने के कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते हैं,
और ना ही आपको Monthly/Yearly चार्ज देना होता है,
यानी कि सब फ्री में हो जाता है।
तो चलिए बिना देर किए जान लेते है, Blogspot पर Blog Create कैसे करते हैं।
Blogspot (Blogger.com) पर अपना ब्लॉग क्रिएट करने के लिए दिए गए ऑफिशियल लिंक पर जाए
click here... www.blogger.com
Step #1. Create account पर क्लिक करें।
Step #2. Create your google account जिस तरह से आप जीमेल अकाउंट बनाते हैं।
यहां पर भी आपको वैसे ही करना है,
आप अपनी पूरी इनफार्मेशन सही तरह से Fill Up करें।
Step #3. Verifying Your Phone Number आप अपना फोन नंबर सबमिट करें।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दिया जाएगा,
आप उस ओटीपी को डालकर इसे वेरीफाई करें।
Step #4. आप अपने स्क्रीन के टॉप में देखेंगे आपका Email id क्रिएट हो चुका है।
आप अपने Email id और Password को नोट कर ले,
इसी आईडी से आप अपने ब्लॉग को Login कर पाएंगे इसके बाद आप आगे की बाकी Information फील करते जाएं।
Step #5. Conform your profile display नाम में अपने ब्लॉग का नाम डालें।
जो आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं।
Step #6. Create new blog पर क्लिक करें।
Step #7. Title में अपने ब्लॉग का नाम टाइप करें।
• Address में अपने ब्लॉग का यूआरएल (url) बनाएं अपने ब्लॉग नेम और यूआरएल (url) एक जैसा रखें ताकि पढ़ने वाले को आपके ब्लॉग को समझने में आसानी हो।
• Theme select करें।
Step #8. Congratulations ! आपका Blog/Website Create हो चुका है,
Happy Blogging...!!
How to Make Money Online with your Blog
अपने Blog/website से online पैसा कैसे कमाए
आपके पास एक ब्लॉग है।
एक अच्छा आईडिया और ब्लॉग से एक अच्छा थीम मिला हुआ है।
तो आप अपने समय का सही इस्तेमाल करके अपनी कम्युनिकेशन स्किल को दिखाएं।
आपकी वेबसाइट का लेआउट बहुत ही बढ़िया डिजाइन करना है, आपकी Content Writting Interesting है।
तो इसे अपने फ्रेंड सर्कल सोशल मीडिया और अपने लोकल नेटवर्क पर शेयर करें,
इससे आप कोई पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो घबराएं नहीं।
It's ok, आप अकेले नहीं हैं।
हर साल लाखों ब्लॉग लिखे जा रहे हैं,
दुनिया भर के लोग अपनी लाइफ,
अपने इंटरेस्ट और अपने हॉबीज के बारे में पोस्ट करने के लिए Internet का सहारा ले रहे हैं।
लोग खुद को प्रमोट करने के लिए और दुनिया के साथ अपने जीवन को साझा करने के लिए पहले से कहीं अधिक सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।
Blogging से online पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा आईडिया है।
आज लाखों लोग ब्लॉग से अच्छी इनकम कर रहे हैं।
Blogging एक Business की तरह है,
आपको इसमें लगभग 3-6 महीने एक ब्लॉग बिजनेस को रन करने में लग सकता है।
यह पूरा आप पर भी डिपेंड करता है, कि आप किस तरह से अपने ब्लॉग पर काम कर रहे हैं
Blogging को Part time या Full time के रूप में किया जा सकता है।
आपको उन लाखों Bloggers से कुछ अलग करने की आवश्यकता होगी, यह इतना आसान नहीं होगा पर आप अगर अपना टाइम Blogging के लिए निकालते हैं,
एक अच्छा प्लान बनाकर सही तरीके से अपने Blog/Website को मेंटेन रखते हैं, डेली कम से कम एक आर्टिकल पोस्ट करते हैं।
आप दिए गए सारे टिप्स को सही से Follow करें,
आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके ब्लॉग से Earning शुरू हो चुकी है।
अगर आप अपने ब्लॉग पर Hardworking के साथ स्मार्ट वर्क करते हैं,
अपना सारा Effort Blog पर लगाते हैं,
तो आपकी सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं होगी,
आप अपनी सफलता को जल्दी से Achieve कर पाएंगे।
Money Making Method
अभी तक हमने ब्लॉग के बारे में जाना है, ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉक कैसे क्रिएट करते हैं?
अब हम बात करने जा रहे हैं। Google Adsense की,
Google Adsense क्या है? इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Google Adsense एक Advertisement company हे,
जो कि Google का ही एक Product है।
यह आपको अपने Blog/website पर advertisement लगाने के पैसे देती हैं।
आपके Blog में एक बार ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
लगभग 1000 पेज व्यू आपके Blog पर हो जाने पर गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको अप्रूवल मिल जाता हैं
फिर आप अपने Blog पर Advertisement लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होगा,
आपको इसके लिए अपने Blog पर मेहनत करनी होगी,
आपके Blog को पढ़ने के लिए Visitor आने चाहिए, आपके Blog/Website पर ट्रैफिक आना चाहिए।
Conclusion
How to Start Blogging in Hindi
(ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?) से रिलेटेड हमने सारी जानकारी देने की कोशिश की है,
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह Article आपके लिए Helpful रहा होगा,
यदि इस Post से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है,
तो हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखें, हम आपके सवालों का जवाब जल्द ही देने की कोशिश करेंगे।
Was this article helpful ? "If Yes Don't forget to Like & Share
और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ