Digitalheindia.blogspot.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह ब्लॉग हमने उन लोगों की मदद करने के लिए बनाया है, जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं, इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं या इंटरनेट पर कुछ नया सीखना चाहते हैं।
ऐसे लोगों के लिए हम इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉगिंग, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने, बिजनेस करने और इंटरनेट से जुड़ी नई नई जानकारी Share करते हैं।
हम चाहते हैं कि हम लोगों को इंटरनेट की जरूरी जानकारी हिंदी भाषा, यानी हमारी मातृभाषा में उपलब्ध करवाएं और लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपने देश की भाषा को भी बढ़ावा दें।
यहां पर अपने देश के लोगों की मदद करना और देश के लिए कुछ करने की हमारी छोटी सी पहल है। इसलिए हमने अपने इस ब्लॉग का नाम Digital He India रखा है।
हमारा उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो घर बैठे कमाई करना चाहते हैं। इसीलिए इस ब्लॉग पर हम ज्यादातर ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी शेयर करते हैं।
Digital He India के बारे में
डिजिटल हे इंडिया को 20 मार्च 2025 को उदयपुर, राजस्थान के नरेश लव पुरोहित द्वारा लॉन्च किया गया था।
यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने, सोशल मीडिया, खुद की वेबसाइट बनाने, वेबसाइट को मैनेज करने, वेबसाइट ओनर और ब्लॉगर की मदद करने, लेटेस्ट और नई नई जानकारी वाले ट्यूटोरियल हिंदी में शेयर किए जाते हैं।
लोगों की सफल होने में मदद करना भी इस वेबसाइट का एक खास मकसद है। इसीलिए हम इस वेबसाइट पर लाइफ सक्सेस के बारे में भी जानकारी साझा करते हैं। ताकि निराश लोगों को मोटिवेट किया जा सके और उनकी बेहतर जिंदगी जीने में मदद की जा सके।
अगर आप भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे इनकम करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।
यूरोपियन देशों में बहुत से लोग इंटरनेट के जरिए हर महीने लाखों कमाते हैं तो हम भारतीय क्यों नहीं? मैं और आप सभी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको इंटरनेट से पैसे कमाने की Basic Information होनी चाहिए।
इस वेबसाइट पर आपको नेट के माध्यम से पैसे कमाने की बेसिक इनफॉरमेशन ही नहीं बल्कि पूरी जानकारी मिलेगी और आप की हर मुमकिन मदद की जाएगी। इस पर आपको 10+ टॉपिक्स की जानकारी मिलेगी।
अगर आपको हमारा यह काम पसंद आता है तो आप इस Web Social Media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हो सके तो इसके बारे में दूसरे लोगों को भी बताएं ताकि आपके साथ वह सभी भी इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का लाभ उठा सकें।
ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य
• Free Blogging, SEO पर Helping Content शेयर करना, ताकि New Users भी Blogging सीख सकें।
• Online Bloggers कि मदद करना और लोगों को इंटरनेट से Earning करने के बारे में जानकारी देना।
• Hindi Bloggers (जो English नहीं जानते) के लिए हिंदी भाषा में Blogging Guidelines मुहैया कराना।
• इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करना, जो हम भारतीयों के लिए मददगार है और अभी तक इंटरनेट पर हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है।
यह काफी नहीं है, इस वेबसाइट को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है अपने देश और अपने देश के लोगों की मदद करना और हम पिछले 2-3 साल से यही कर रहे हैं।
मेरे बारे में;-
मेरा नाम नरेश लव पुरोहित है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं, मैं राजस्थान उदयपुर के घासा तहसील का रहने वाला हूं। मेंने इस वेबसाइट को अपने देश और देश के लोगों की मदद करने के लिए बनाया है।
Actully; मुझे बचपन से ही लोगों की मदद करना अच्छा लगता था। मैंने इसकी शुरुआत पढ़ाई छोड़ने के बाद से शुरू कर दी थीं।
अपने दोस्तों की निस्वार्थ किसी भी कार्य में मदद करना मुझे अच्छा लगता था
मेरा यह जुनून दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया और आगे चलकर मैंने इसके लिए इंटरनेट को चुना।
20 मार्च का दिन था, जब मैंने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा। उस समय मेरा एक ही Mission था कि मैं कुछ ऐसा करूं कि जिससे लोगों की मदद भी हो जाए और मैं अपने (घर चलाने के लिए) थोड़े पैसे भी कमा सकूं।
ब्लॉगिंग इसमें मेरा साथ दिया। मैंने ना सिर्फ ब्लॉगिंग से (Job की Problem) को खत्म किया बल्कि हजारों लोगों के दिलों से आशीर्वाद भी पाया है। यकीनन मैं इससे खुश था और खुश हूं।
इंटरनेट के जरिए लोगों की मदद करना अब मेरा Passion बन गया है। अब बस हर दिन में यही सोचता हूं कि मैं अपने ब्लॉग के पाठकों के लिए किस तरह की जानकारी शेयर करूं, जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके।
अगर आपको इस वेबसाइट से थोड़ी सी भी मदद मिली है तो मेरा आपसे निवेदन है कि आप भी किसी और की मदद जरूर करें, आप हमारे जैसे ही अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर लोगों की मदद कर सकते हैं।
जिसकी जानकारी आपको इस Post में मिल जाएगी। वेबसाइट बनाने के लिए इस पोस्ट में दिए गए Steps फॉलो करें।
• Free Blog या Website कैसे बनाएं? संपूर्ण जानकारी 2025
• How To Start Blogging in Hindi ! अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं!
अगर आपको अभी कोई Help चाहिए या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें purohitnlove@gmail.com पर सीधे Mail कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ