दोस्तों जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करते हैं, तो ब्राउज़र के लिंक बार में Left Side में टॉप पर साइट का आइकन Show होता है,
जिसे वेबसाइट फेविकोन कहा जाता है।
Favicon Icon ब्लॉग या वेबसाइट की Identity होता है, जिससे कोई भी हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को आसानी से पहचान सकता है और उसे ब्राउज़र में Multiple Tabs ओपन होने पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको Blogspot Blog में फेविकॉन आईकॉन Add कैसे करें,
इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं, मेरे द्वारा बताए गए इन Step को Follow करें।
Blog को Professional बनाने के लिए आपकी साइट आइकॉन होना बहुत Important है, बिना फेविकॉन के आपकी साइट का लुक बेकार लगेगा,
साइट पर Favicon आइकॉन सेट करने से आपके रीडर और सर्च इंजन दोनों आपकी साइट को पसंद करेंगे।
सबसे अच्छी बात Reader को ब्राउज़र में बहुत सारे Tabs ओपन होने पर आपकी साइट को पहचानने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Site Favicon Kya Hai Ye Blog Ke Liye Kyon Jaruri Hai?
Site Favicon Website कि पहचान होता है, और यह हमारी वेबसाइट के Logo की तरह ही Favicon Icon साइट के लिए बहुत जरूरी होता है।
जब हम किसी साइट को Browser में ओपन करते हैं, तो Browser के टॉप में साइट नाम के साथ साइट आइकॉन भी Show होता है, इसे ही Site का फेविकॉन कहते हैं।
वेबसाइट की अलग पहचान बनाने के लिए, साइट पर सबसे अलग Favicon होना बहुत जरूरी है, इससे कोई भी New User आसानी से आपकी वेबसाइट को पहचान सकता है, और आपकी साइट की पहचान याद रख सकता है।
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Blogspot Blog में फेविकॉन Add कैसे करते हैं?
BlogSpot Blog Me Favicon Kaise Add Kare Puri Jankari
Blogspot Blog में Favicon Add करने से पहले आपको यह तो पता चल ही गया होगा की साइट पर फेविकॉन आईकॉन Add करने के क्या फायदे हैं, और यह हमारे Site के लिए क्यों जरूरी है, तो चलिए अब जानते हैं कि Blog में साइट Icon Add कैसे किया जाता हैं।
Actually! Blogspot Blog में Favicon Add
करना बहुत ही सरल है, और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपने ब्लॉग में आसानी से साइट आइकॉन Add कर सकते हो।
Step 1:
सबसे पहले आप favicon.com वेबसाइट पर जाइए और अपने साइट के लिए कोई अच्छा सा आईकॉन Create कर लीजिए।
आप चाहे तो किसी और वेबसाइट या फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर जैसे Canva और Photoshop से भी आइकॉन बना सकते हैं।
मगर, साइट के आइकन का Size 16×16, 32× 32 ya 150×150 होना चाहिए, ज्यादा Size होने पर आइकॉन Show नहीं होगा और अगर होगा तो सही नहीं लगेगा और फेविकॉन का Size ज्यादा होने पर आपकी साइट की लोडिंग स्पीड पर भी फर्क पड़ता है।
• सबसे पहले आप blogger.com साइट पर जाइए और लॉगिन करके अपने ब्लॉग का Dashboard ओपन कीजिए।
• अब Drop Down Menu में Setting वाले Option पर क्लिक कीजिए।
Step 2:
अब आपके सामने इस तरह की एक Window ओपन होगी, यहां आप नीचे बताये Steps को फॉलो कर के अपने Blogspot Blog में Favicon सेट कर सकते हो।
• Setting पर क्लिक करने के बाद ऊपर बताए गए Image में आप देख सकते हो यहां पर आपको एक Favicon का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है
• अब आपको इस Salect Icon File पर क्लिक करके अपने Computer, Laptop में से जो Icon आपने Create किया था वो Select करे।
• उसके बाद आप इस Save वाले Option पर क्लिक कर के अपने Favicon को Save कर ले।
Save पर click करने के बाद आपके ब्लॉग Favicon Icon Add हो जाएगा, अब आपकी साइट को कोई भी पहचान सकता है।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने Blogspot ब्लॉग में आइकॉन Add कर सकते हो और अपने ब्लॉग का Look चेंज कर सकते हो।
अब जब भी कोई User आपकी पोस्ट को फिर से Read करना चाहेगा, तो वह अपने ब्राउज़र की History में आपकी साइट का आइकन देखकर आसानी से आपकी साइट को ओपन कर सकता है।
अगर अभी भी आपके ब्लॉग पर Favicon Show नहीं हो रहा है तो इस प्रक्रिया को एक बार फिर से Repeat करें, ओर Browser की History, Cookies And Cache फाइल डिलीट करके ब्लॉग को ओपन करें, आइकॉन Show होने लग जाएगा।
I hope आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी
अच्छी लगी होगी अगर लगी है, तो इस Post को अपने Friends के साथ Social Media पर Share जरूर करे, ताकि वो भी अपने Blog में Favicon आईकॉन Add कर सकें।
0 टिप्पणियाँ