Blogger Blog Ki Theme Ko Change Upload Kaise Kare?

दोस्तों,हम बड़े उम्मीद से Blog बनाते हैं, और फिर उसमें अच्छे अच्छे Contant भी अपलोड करते हैं मगर, जब हमारे Blog को विजिटर नहीं मिलते हैं, तो लास्ट में हम निराश होकर ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं दोस्तों इसकी मेंन वजह होती है Blog का Look सही ना होना, 

क्योंकि हमारे ब्लॉग का Look जितना अच्छा और लुभावना होगा Visitors को वह उतना ही अच्छा लगेगा।

आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं कि आप अपने Blog का लुक या Blog की Theme को बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हो। 


अगर आपने अपना Free Blog नहीं बनाया है तो पहले आप यह नीचे वाली पोस्ट पढ़ें।

जिसे पढ़ कर आप अपना Free Blog बनाले। 

यह पढ़ें:- 

    • Free Blog या Website कैसे बनाएं? 

Blog Ki Theme Ko Kyu Change Kare? 

अगर आपको अपने Blog का ट्रैफिक बढ़ाना है, और अगर आप चाहते हैं कि आपके Blog पर ज्यादा Visitors आए, तो आपको अपने Blog की Theme चेंज करनी चाहिए, Blog की थीम चेंज करने से आप उसमें Social Media बटन भी ऐड कर सकते हैं, जैसे कि आप मेरे Blog में देख रहे हैं 

Blogger ने पहले से बहुत सारे Theme या Template फ्री में दे रखे हैं, पर अगर आपको अपने Blog को और अच्छा और Best बनाना है, तो आप ब्लॉक की Theme को चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्री Site से थीम या Template डाउनलोड करनी है। 

वैसे तो बहुत सी वेबसाइट है, Blog की थीम या Template डाउनलोड करने के लिए, पर आप यहां से भी 

डाउनलोड कर सकते हैं। 

     • Gooyaabi Templates 

     • Sora Templates

इस बात का ध्यान रखें की, Blogger सिर्फ XML फाइल ही सपोर्ट करता है इसलिए Theme चेंज करने के लिए सिर्फ XML फाइल ही चुने 

Blog Theme Ya Template Ka Design Kaisa Hona Chahiye 

Blog की Theme डाउनलोड करने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है कि, Blog की Theme कैसी होनी चाहिए, यह बहुत जरूरी है 

Mobile Friendly: Theme मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए ताकि मोबाइल में भी आपका Blog अच्छा दिखे और यह तो आप जानते ही हैं कि आज ज्यादातर लोग मोबाइल में ही इंटरनेट Use करते हैं। 

SEO Friendly: यह बहुत जरूरी है कि आपके Blog की Theme SEO फ्रेंडली हो ताकि गूगल सर्च इंजन में आपका ब्लॉग सर्च में आ सके। 

Fast Loading: आपके Blog की Theme फास्ट लोड होने वाली हो, ताकि जल्दी खुले क्योंकि जब कोई Visitors आपके Blog को ओपन करता है, अगर यह ओपन होने में टाइम लगाती हैं तो, विजिटर्स किसी दूसरी Website पर चला जाएगा। 

अब आप यह तो जान ही गए होंगे कि, Blog Theme कैसी होनी चाहिए और Blog Theme कहां से डाउनलोड करते हैं, अब आपको यह जानना है कि Blog Theme अपने ब्लॉग में कैसे अपलोड करते हैं। 

Blog Ki Theme Change Or Upload Kaise Kare 

सबसे पहले आप blogger.com पर जाए और लॉगिन करें उसके बाद अपने Blog के Dashboard में जाएं। 

Theme पर क्लिक करें। 

अब एक New popup Windows ओपन होगी। 


अब आपको यहां पर एक कस्टमाइज्ड के साइड में एक छोटा Arrow का आइकॉन दिखाई देगा इस पर आप क्लिक करें। 


Backup पर क्लिक करके अपने ब्लॉग की Theme का बैकअप बना ले, ताकि Theme अपलोड करते वक्त कोई Error आए तो आप फिर से पुरानी Theme अपलोड कर सकते हैं। 

Restore पर क्लिक करें। 


• Upload पर क्लिक करके अपने Blog के लिए XML फाइल चुने जो आपने पहले से डाउनलोड कर रखी हैं और अगर नहीं की है तो पहले Gooyaabi Templates इस साइट से टेंप्लेट थीम डाउनलोड कर ले। 

• File choose करने के बाद थोड़ा Wait करें Theme अपलोड होने के बाद आपके Blog का Look बदल जाएगा। 

तो दोस्तों इस तरह से आप भी अपने Blog की Theme को बड़ी आसानी से अपलोड और चेंज कर सकते हो और अगर फिर भी आपको कुछ प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। 

दोस्तों क्या, आपने अभी तक अपने Blog में Favicon आइकॉन Add किया है।

अगर नहीं किया है तो आप हमारी यह वाली Post पढ़कर अपने Blog में Favicon आइकॉन Add कर ले। 

Blogspot Blog Me Favicon Icon Kaise Add Kare Hindi Jankari 

I hope आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा है तो इसे Social Media पर अपने दोस्तों के साथ Share करके उन्हें भी इसके बारे में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Best