Social Media से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 तरीके

हम सब आज पूरा दिन Social Media पर बिताते हैं। क्योंकि Social Media से हमें पल-पल की खबरें मिल जाती है। हालांकि ज्यादातर लोग इसपर अपना Time बर्बाद कर रहे होते हैं। लेकिन कैसा हो, अगर Social Media से पैसे कमाए जा सके। जी हां, Social Media से पैसे कमाना संभव है। 


आपको क्या लगता है? जो लोग Facebook और Instagram पर पोस्ट Share करते हैं। वो बस आपसे Like और Comment चाहते हैं। नहीं दोस्त, ऐसा कर के वो लोग पैसे कमा रहे हैं। वो भी बहुत ज्यादा! जानना चाहते हैं की Social Media से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो फिर बने रहिए इस Post पर 

इस पोस्ट में पूरा Social Media से पैसे कमाने के बारे में बताया गया है। दोस्तों Digital He India पर हम हमेशा पैसे कमाने के अलग अलग तरीके लाते रहते हैं। तो चलिए पहले जानते हैं कि यह Social Media होता क्या है? 

Social Media के बारे में आपको तो पता ही होगा। क्योंकि अब यह एक कॉमन शब्द बन चुका है। लेकिन कुछ Visitors को इसके बारे में पता नही होगा। इसलिए इसे बताना जरूरी है। 

Table of Contents 

• क्या सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं? 

• Social Media से पैसे कमाने के 10 तरीके 

• 1. Sponsorship/Brand Promotion से 

• 2. विज्ञापन से पैसे कमा सकते है। 

• 3. खुद का Product बेच सकते हैं 

• 4. Affiliate Marketing किया जा सकता है 

• 5. Referral Program से पैसे कमाना 

• 6. Social Media पर कोर्स बेचना 

• 7. Reselling शुरू कर सकते हैं 

• 8. URL Shortener से पैसे कमाना 

• 9. Social Media अकाउंट बेचकर 

• 10. PTC/PPD Website से पैसा कमाना।

Social Media क्या है? 

Social Media एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो ऑनलाइन Message करने, Friends बनाने और पोस्ट शेयर करने की अनुमति देता हो। Social Media पर हम अपना एक Profile बना सकते हैं। 

Social Media को दोस्तो और रिश्तेदारों से ऑनलाइन जुड़ने तथा बातचीत के लिए बनाया गया था। लेकिन इंटरनेट के विकास के साथ यह भी लोकप्रिय हुआ। आज इसकी मदद से बातचीत के अलावा अपनी पल-पल की अपडेट, ख़बरें और जानकारी Share करने के साथ, हासिल भी कर सकते हैं। 

यह सच है कि Social Media आज इंटरनेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह लोगों को जोड़ने, विचारों को साझा करने और जानकारी प्राप्त करने का एक लोकप्रिय माध्यम है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका योगदान महत्वपूर्ण है, जहाँ छात्र वीडियो, नोट्स और पोस्ट के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं। 

हां, मुझे पता है की इसके नुकसान भी हैं। जैसे की गलत सूचना का प्रसार, साइबर बदमाशी, और व्यसन। लेकिन इसके बारे में हम किसी और Post में बात करेंगे। चलिए अभी Social Media के उदाहरण को देखते हैं। 

Example of Social Media Platform 

• Facebook 

• Instagram 

• Pinterest 

• Twitter (X) 

• Telegram 

• Snapchat 

• WhatsApp 

• YouTube 

• Reddit 

आप लोगों ने Facebook और Instagram का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। यह भी एक Social Media ही है। क्योंकि यहां हम अपना प्रोफाइल बना सकते हैं, बातचीत कर सकते है और Post भी Share कर सकते हैं। दरअसल सोशल मीडिया इस तरह के प्लेटफॉर्म के संग्रह को संदर्भित करता है। 

अगर मैं Social Media से पैसे कमाने की बात कर रहा हूं। तो मेरा मतलब है, उन सभी Platform से है। जहां हम प्रोफाइल बनाकर बातचीत और पोस्ट शेयर कर सकते हैं। जैसे की Facebook, Instagram और WhatsApp इत्यादि। 

आप लोगों ने अभी तक Social Media पर अपना समय बर्बाद किया होगा। तो चलिए अब जानते हैं इससे पैसे कैसे कमाए? 

क्या Social Media से पैसे कमा सकते हैं? 

बिल्कुल कमा सकते हैं। क्या आपको पता है।फेसबुक और इंस्टाग्राम अमेरिकी कंपनी है। जिसके मालिक Mark Zuckerberg हैं। आपको क्या लगता है। Facebook और Instagram पर सारे पोस्ट और रील्स ये बनाते हैं। नहीं दोस्तो, यह आप ओर हम सब मिलकर बनाते हैं। 

लेकिन हम सब तो पैसे नहीं कमाते? 

ऐसा इसलिए क्योंकि आपलोग Social Media से पैसे कमाना जानते ही नहीं हो। आपने Social Media पर इसी प्रोफाइल या पेज को तो जरुर देखा होगा। जो किसी एक Topic से संबंधित Post शेयर करता रहता है। जिनके लाखो में Followers होते है। असल में ये प्रोफाइल या Page वाला बंदा पैसे कमा रहा होता है। 

परंतु कैसे? 

आपको मैं बताता हूं, Facebook हर साल अरबों रुपए कमाता है। इसी तरह हर एक Social Media पैसे कमा रहा है। यह कमाई मुख्य रूप से Advertisement ( विज्ञापन ) से होता है।

Advertisement कोई कंपनी अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए करती है। ताकि उसकी सेल में ग्रोथ हो। या कुछ कंपनी अपनी डिजिटल मार्केटिंग के लिए विज्ञापन यूज करती हैं। 


यह डिजिटल मार्केटिंग द्वारा किया गया विज्ञापन है 

जैसे इस फोटो में देखो, यह कोई आम पोस्ट नहीं है। यह विज्ञापन है। इसे Indiatech द्वारा किया गया है और इसके लिए Indiatech ने फेसबुक को पैसे दिए हैं। ताकि फेसबुक उसके लक्षित ग्राहक के पास ये दिखाए। इस तरह Facebook पैसे कमा रहा है। 

आपने भी काफी बार देखा होगा। Facebook पर हमें Amazon और Flipcart के प्रोडक्ट दिखाया जाता है। हम लोग फेसबुक चलाते हैं। कोई अच्छा प्रोडक्ट देखते हैं, खरीद लेते हैं। 

इस तरह Advertisement से Facebook कमाई कर रहा है। इस तरह के Post आप अपने अकाउंट से भी शेयर कर सकते हो। लेकिन वो सिर्फ आपके दोस्तो को दिखेगा। 

क्या? विज्ञापन करने से लाखो, करोड़ों लोगों को दिखाया जाता है। "नहीं" ये कितने लोगों को दिखाना है। यह डिपेंड करता है कि विज्ञापन में कितने पैसे लगाए गए हैं। 

हां, अगर आपके Account पर लाखो में Followers है। तो आप पोस्ट शेयर करोगे। तो लाखो लोगों को दिखेगा। तो इस तरह कमाई हो सकती है। 

बड़े बड़े Celebrity के करोड़ों Followers होते हैं। तो ये लोग इसका फायदा उठाते हैं। कंपनी के लिए विज्ञापन करते है और पैसे कमाते है। 

अगर आपके Account पर भी लाखो में Followers है। तो आप भी पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि Social Media पर लाखो में Followers होने पर पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

Social Media से पैसे कमाने के 10 तरीके 

Social Media से पैसे कमाने के ये 10 तरीके वैध और प्रमाणिक हैं। ये सभी तरीके हमने आजमा कर देखा है। ये सभी तरीके काम करते है। अगर आपके भी लाखो में Followers है। तो आप भी इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

हालांकि ये जरूरी नहीं की लाखो में हो। 40-50 हजार हो। तब भी कमा सकते हैं। लेकिन ज्यादा Followers होने पर ज्यादा कमाई होगी। तो चलिए Social Media से पैसे कमाने के 10 तरीके जानते हैं। सबसे पहले जानते हैं, Sponsorship/Brand Promotion के बारे में। 

1. Sponsorship/Brand Promotion से 

Brand प्रमोशन हर उस जगह पर हो सकता है। जहां लोग देखते है या रुकते हैं। आपने अक्सर रोड पर Brandबोर्ड देखा होगा। जहां लोगों का अधिक जमावड़ा होता है। यह Local Marketing के लिए अच्छा है। 

उसी तरह अगर आपके Account के Followers भी अधिक हैं। तो यह निश्चित है की आपके कंटेंट और अपडेट को अधिक लोग देखते होंगे। ऐसी स्थिति में Brand Promotion एक अच्छा मार्केटिंग स्ट्रेटजी माना जाता है। 

अगर आपके पास भी ऐसा Social Media अकाउंट है। जिसपर लाखो में फॉलोअर्स है। तो आपको भी Brand Promotion मिलेगा। आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे, आपको बस अपना Price बताना है। 

2. विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं। 

लोकप्रिय Social Media प्लेटफार्म आपको विज्ञापन से पैसे कमाने का मौका देती है। उदाहरण के लिए YouTube को देख लो। YouTube पर हम अपने Videos में विज्ञापन दिखा सकते हैं। उसी तरह Facebook पर भी वीडियो में विज्ञापन दिखा सकते हैं। 

यह विज्ञापन वीडियो के बीच में दिखाया जाता है। बिलकुल टीवी पर Ads आता है, उस तरह 

इस तरह आप अपने कंटेंट में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह सभी Social Media में देखने को नहीं मिलता है। अगर आप इस तरह से पैसे कमाना चाहते हैं। तो YouTube सबसे ज्यादा अच्छा है। 

3. खुद का Product बेच सकते हैं 

अगर आपके पास कोई अपना खुद का Product है। तो आप उसे Social Media पर बेच सकते हो। इसके लिए आप Social Media पर विज्ञापन लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पैसे लगते हैं। जबकि अगर आपके खुद के Followers हैं। तो आप अपने ऑडियंस के बीच प्रोमोट कर के बेच सकते हैं। 

4. Affiliate Marketing किया जा सकता है 

एफिलिएट मार्केटिंग शायद आपको पता होगा। इसमें ऑनलाइन प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक से बेचना होता है। जैसे; मान लो आप बच्चों के खिलोने के बारे में बता रहे हैं। तो साथ में उसका एफिलिएट लिंक भी दे सकते हैं। 

चूंकि आपकी लाखो में ऑडियंस है, तो कोई न कोई तो जरूर खरीदेंगे। कोशिश ऐसे Product के लिए करें। जिसे आपके ऑडियंस खरीदना चाहें। ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। जैसे; मान लो आपके Boy Followers ज्यादा है और आप Girl प्रोडक्ट शेयर कर रहे हो। 

ऐसे में बहुत कम लोग खरीदेंगे। तो ये सब आपको ध्यान रखना होगा। एफिलिएट मार्केटिंग में प्रत्येक बिक्री पर कमीशन दिया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग आप Flipcart और Amazon के Affiliate Program में शामिल हो कर कर सकते हैं। 

5. Referral Program से पैसे कमाना 

Referral प्रोग्राम मार्केटिंग का एक Best तरीका है। इस तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट करना आसान है। आज बहुत सारे Apps इस तरीके का उपयोग कर रही है। आप इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन कैसे? 

सिंपल है! जब आप इन Apps को खोलोगे। तो Refer and Earn का ऑप्शन मिलेगा। यहां एक Unique Referral Link भी मिलेगा। आपको बस उस लिंक को अपने ऑडियंस/फॉलोअर्स के साथ Share करना है। जब आपके Followers ऐप डाउनलोड करेंगे। तो आपको पैसे मिलेंगे। जितने ज्यादा लोग Download करेंगे। उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे। 

लेकिन कोशिश करें, अपने ऑडियंस/फॉलोअर्स के लिए उपयोग ऐप शेयर करने की। आज ऐसे कई ऐप है। जो प्रति रेफर के 100 रुपए तक दे रही है। 

6. Social Media पर कोर्स बेचना 

अगर आपके पास किसी Topic से Related जानकारी है। जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। तो आप उसका कोर्स बनाकर Social Media पर Sell कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग निम्नलिखित कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए शेयर मार्केट, एथिकल हैकिंग, कोडिंग, वेब डेवलपमेंट इत्यादि।

आप अपने ऑडियंस और अपने नॉलेज के अनुसार किसी भी तरह के कोर्स बनाकर बेच सकते हैं। जैसे मान लीजिए आप Social Media से अपने ऑडियंस/फॉलोअर्स को शेयर मार्केट के टिप्स की जानकारी देते हैं। 

तो आप शेयर मार्केट के ऊपर एक कोर्स बनाकर बेच सकते हैं। 

7. Reselling शुरू कर सकते हैं 

Meesho ऐप के बारे में सुना होगा। यह ऐप फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की तरह है। जहां से आप कुछ ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन यह एक Reselling का भी एक Option देखने को मिलता है। 

Reselling क्या है? 

मतलब, Meesho के Product को हम किसी और को बेचते हैं। तो उसे Reselling कहते हैं। 

मान लो आपने Meesho से कुछ प्रोडक्ट अपने Social Media पर शेयर किया। कुछ लोगों को पसंद आया। वो खरीदना चाहते हैं। तो उनसे डिलीवरी संबंधित जानकारी लेकर उसके Address पर डिलीवर करा दीजिए। अपना मुनाफा (Margin) Add करना न भूले। 

यह ऑप्शन आपको Reselling में देखने को मिलेगा। Reselling करने के लिए Meesho के अलावा भी कई ऐप मौजूद है। 

8. URL Shortener से पैसे कमाना 

URL Shortener एक Tool वेबसाइट है। जिसकी मदद से Long URL को शॉर्ट कर सकते हैं। दरअसल Social Media पर Long URL देखने में अच्छा नहीं लगता है। इसलिए इस Tool का इस्तेमाल करते हैं। 

लेकिन इस टूल से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी एक URL Shortener पर अकाउंट खोलना है। फिर कोई URL को शॉर्ट करें और शॉर्ट URL को Social Media पर शेयर कर दें। 

जब भी आपके ऑडियंस/फॉलोअर्स URL पर क्लिक करेंगे। तब आपकी कमाई होगी और जितने ज्यादा लोग URL पर क्लिक कर के विजिट करेंगे, उतने ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

दरअसल जब आपके ऑडियंस/फॉलोअर्स URL पर क्लिक करेंगे। तो उन्हे कुछ सेकंड के लिए विज्ञापन दिखाया जाएगा। जिससे Shortener Tool Website की कमाई होती है। इसी में से कुछ इनकम आपको देता है। 

9. Social Media अकाउंट बेचकर 

अगर आप Social Media अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। तो आप फॉलोअर्स बढ़ाकर, उसे बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छा पैसा दिया जाएगा। मतलब मुंह मांगा पैसा, लेकिन यह भी डिपेंड करता है कि आप जिस Account को बेच रहे हैं। उस अकाउंट पर कितना Followers है। 

जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे। उतनी ज्यादा इनकम होगी। 

10. PTC/PPD Website 

PTC का पूरा नाम Pay Through Click है। इसमें प्रति क्लिक पर कमाई होती है।

PPD का पूरा नाम Pay Per Download है। यह एक Website होती है।

जो किसी भी तरह की File अपलोड करने की और उसे शेयर करने की सुविधा देती है। इसके अलावा पैसे कमाने की सुविधा भी देती है। 

जब आपके फाइल को डाउनलोड करेगा। तो आपकी कमाई होगी। जितने ज्यादा डाउनलोड करेगा, उतने ज्यादा कमाई भी होगी। क्योंकि ये प्रति डाउनलोड पर भुगतान करती है। 

सभी तरीके पढ़ने के बाद, यह तो समझ ही गए होंगे की Social Media से पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण है कि आपके Followers ज्यादा होने चाहिए। 

तो Followers बढ़ाने के लिए शुरुआत में अधिक मेहनत करनी पड़ती है। जैसे अगर आप Reselling से पैसे कमाना चाहते हैं। तो शुरुआत में फैशन, ड्रेसिंग और फिल्म सितारों की तस्वीर डाल सकते हैं। जब फॉलोअर्स हो जायेंगे। तब आप Reselling शुरू कर सकते हैं। 

इसी तरह अगर आप Referral Apps से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप शुरुआत में सिर्फ उपयोगी ऐप शेयर करें। 

अगर आप Tech प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं। तो आप शुरुआत में नए नए Tech प्रोडक्ट के बारे में बताएं। 

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर पैसे कमा सकते हैं 

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एक डिजिटल क्रिएटर होता है। जिसके पास बहुत बड़ी संख्या में ऑडियंस/Followers होता है। ये अपने कंटेंट या प्रमोशन से दूसरों की खरीदारी की आदतों को प्रभावित कर सकते हैं। चुकी इनका ऑडियंस/फॉलोअर्स बहुत ज्यादा होता है। ये कमाई भी बहुत ज्यादा करते हैं। 

Frequently Asked Questions 

1. क्या मैं Social Media से पैसा कमा सकता हूं? 

हां बिलकुल, आप Social Media से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अच्छे कंटेंट बनाना होगा। Followers बढ़ाने होंगे। अपनी Brand बनानी होगी। 

2. क्या सभी Social Media से पैसे कमा सकते हैं? 

हां बिलकुल, सभी Social Media से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन हो सकता है की कुछ तरीके काम न आए। लेकिन सभी Social Media से पैसे कमा सकते हैं। सभी सोशल मीडिया में Facebook, Instagram और YouTube सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो इन्हीं से शुरुआत करें। 

3. पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा Social Media कौन सा है? 

ये प्रश्न ज्यादातर लोग पूछते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा सोशल मीडिया YouTube और Instagram को माना जाता है।

निष्‍कर्ष:- 

उम्मीद है! की यह Post आपको पसंद आई होगी! 

अब आप Social Media पर टाइम बर्बाद करने के बजाय। इसे पैसे कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस Post में हमने आपको बताया है की पैसे कमाने के लिए Social Media का किस तरह उपयोग कर सकते हैं। 

इसे पढ़ने के बाद आपको Social Media से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। हालांकि प्रतिदिन हम एक Social Media के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। इस Post के बाद सबसे पहले Instagram से पैसे कैसे कमाए और YouTube से पैसे कैसे कमाए? बताऊंगा। 

अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है। तो हमें जरूर बताएं। 

I hope आपको Social Media से पैसे कैसे कमाए की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Social Media पर अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ