Google Ads Kya Hai Or Is Par Account Kaise Banaye?

Google Ads गूगल की एक बहुत ही बढ़िया सर्विस है, जो गूगल सर्च इंजन में हमारी वेबसाइट की Ads Show करती हैं।

Google Ads पहले Google Adwords हुआ करती थी, इसे गूगल एडवर्ड्स का Short Form भी कह सकते हैं।

अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर Share करना चाहते हैं, तो मैं यही कहूंगा कि आप Google Ads की सर्विस Use करें।

Website को  Google Ads से जोड़ने के बाद जब भी कोई आपकी Site से रिलेटेड जानकारी सर्च करता है, तो गूगल राइट साइड में आपकी Site के Ads दिखाता है।

तो चलिए, Google Ads के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेते हैं 


Google Ads Kya Hai?

गूगल की यह सर्विस हमारी वेबसाइट के Ads को सही लोगों तक पहुंचाने का काम करती है, यानी जब कोई गूगल पर आपकी Site से रिलेटेड कोई जानकारी Search करता है, तो Google Ads गूगल के सर्च में आपकी Site की ऐड शो करती है। 

इसका सीधा सा Benefit है कि आपकी Site का ट्रैफिक बढ़ाने में गूगल Ads आपकी मदद करता है। 

तो आप समझ गए होंगे कि Google Ads आपकी साइट के Ads गूगल सर्च इंजन में दिखाने का काम करती है। 

Website Ke Liye Google Ads Kyon Jaruri Hai? 

अगर आप अपनी Site पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं और अपनी साइट का Promotion करना चाहते हो तो Google Ads इसके लिए बहुत अच्छा है और मैं भी आपको यही कहूंगा की आप Google Ads सर्विस Use करें। 

क्योंकि Google Ads साइट की Traffic बढ़ाने के बेहतर तरीकों में से एक है, यह आपकी साइट के Ads, रिलेटेड साइट पर शो करेगा।

जिससे आपको और अधिक ट्रैफिक मिलेगा,

इतना तो आप समझ ही गए होंगे की Google Ads हमारी साइट के लिए क्यों जरूरी है। 

Ads Account Kaise Banaye? 

Google Ads का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा, Google Ads पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1: 

सबसे पहले आपको Google Ads पर क्लिक करके अपने ईमेल आईडी से साइन इन कर लेना है। 

स्टेप 2: 

अब आपके सामने Skip The Guided Setup का Option आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स Fill करनी है, जैसे 

स्टेप 3: 

• अपना Email Enter करें. 

• Country सेलेक्ट करें. 

• Time zone सेलेक्ट करें. 

• फिर Currency सेलेक्ट करें. 

•  उसके बाद Save And Continue ऑप्शन पर क्लिक करें। 

दोस्तों अब आपका Google Ads अकाउंट बन चुका है, अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Google Ads Kaam Kaise Karti Hai?

Google Ads से साइट को जोड़ने के बाद जब कोई विजिटर आपकी Site से रिलेटेड जानकारी गूगल पर सर्च करता है तो गूगल की राइट साइड में Adwords आपकी साइट के Ads शो करता है। 

अगर आप Adsense यूज़ कर रहे हैं तो, Google Ads आपके किसी काम का नहीं है ,क्योंकि खरीदे हुए विजिटर्स ऐडसेंस Allow नहीं करता है, तो आप ऐडसेंस की सेफ्टी के लिए Site की ट्रैफिक बढ़ाने के Free Way ही अपनाएं। 

साथ ही अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है तो आप यह पोस्ट पढ़िए

Free वेबसाइट Blog कैसे बनाएं ?

इस पोस्ट में आपको Free वेबसाइट Blog बनाने की पूरी जानकारी मिलेगी। 

मुझे उम्मीद है, आपको Google Ads वाली ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।

अगर आपके लिए ये जानकारी ज्ञानवर्धक रही हो तो, आप अपने सभी Social Media दोस्तो के साथ Share जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ